OPS Update: इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन को लेकर एक बड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 28.03.2005 से पहले नौकरी के लिए विज्ञापन देने वालों को पुरानी पेंशन लेने का विकल्प देने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके अलावा 44 और प्रस्ताव पास हुए हैं।
पर्यटन विभाग के 7 प्रस्ताव
यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव पास हुआ है कि अयोध्या में टाटा संस द्वारा 650 करोड़ की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाया जाएगा, 100 करोड़ के अन्य विकास कार्य किए जाएंगे, जिसमें पर्यटन विभाग 1 रुपये की लीज पर जमीन मुहैया कराएगा। इसके साथ ही पर्यटन विभाग शाकंभरी देवी धाम की बड़ी जमीन को विकसित करेगा। पर्यटन विभाग के बंद पड़े शेल्टर होम को पीपीपी मॉडल पर 30 साल की लीज पर दिया जाएगा।
चार आरएफक्यू को मंजूरी दी गई-
लखनऊ, प्रयागराज और कपिलवस्तु जिलों में पीपीपी मॉडल पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। प्राचीन धरोहरों को पीपीपी मॉडल (बरसाना जल महल मथुरा, शुक्ल तालाब कानपुर) पर पुनः उपयोग में लाने का प्रस्ताव पास हुआ। कैबिनेट में मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप का प्रस्ताव पास हुआ। मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना, जिसमें अभ्यर्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। ऊर्जा विभाग के ये प्रस्ताव पास हुए भारत सरकार ने विद्युत निरीक्षक के लिए विद्युत अधिनियम बनाया है, इसी क्रम में राज्य सरकार ने भी नियम बनाने का प्रस्ताव पास किया है। गोरखपुर में परमहंस योगानंद की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए पर्यटन विभाग को निशुल्क जमीन दी जाएगी
यहाँ भी पढ़ें :- Bijli Bill News : बिजली बिल को लेकर सरकार लिए बड़ा फैसला नया नियम।।
यहाँ भी पढ़ें :- Bihar Jamin Registry New Rules : बिहार में अब रजिस्ट्री ऑफिस जाने की झंझट खत्म, सरकार ने किया बड़ी घोषणा ।