छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि 1 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई ‘महतारी वंदन योजना’ की पांचवीं किस्त उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कल फिर महतारियों के खातों में महतारी वंदन योजना की किस्त पहुंचेगी। हमारी सरकार मोदी की गारंटी के प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। यह हमारी सुशासन की सरकार है।
1 जुलाई को खाते में आएंगे पैसे
महतारी वंदन योजना की किस्त हर महीने की पहली तारीख को जारी होती है। ऐसे में कल यानी 1 जुलाई को सीएम महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर करेंगे। आपको बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि मिल रही है।
क्या है महतारी वंदन योजना?
आपको बता दें कि “महातारी वंदना योजना” छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक कल्याण योजना है। इस योजना ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई ‘महातारी वंदना योजना’ में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। महिलाओं को प्रति वर्ष 12,000 रुपये दिए जाएंगे।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
महातारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला का छत्तीसगढ़ की निवासी होना जरूरी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष होनी चाहिए। विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र बनाया गया है। आयकर दाता और सरकारी नौकरी पाने वाले लाभार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे !!
यहाँ भी पढ़ें :- Pan Card New : पैन कार्ड है तो जल्दी देखें 1 जुलाई से पैन कार्ड पर यह नियम।।
यहाँ भी पढ़ें :- Bijli Bill News : बिजली बिल को लेकर सरकार लिए बड़ा फैसला नया नियम।।